खरीद केंद्र पर पहले दिन 170 क्विंटल गेहूं तुले, मंडी मे निगम ने की तुलाई शुरू

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) भारतीय खाद्य निगम ने आज कृषि उपज मंडी में किसानों से गेहूं खरीद शुरू किया पहले ही दिन तीन किसानों के 170 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई।
भारतीय खाद्य निगम मंडल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि आज पहले ही दिन तीन किसानों का 170 क्विंटल खरीद केंद्र पर तुलाई की। उद्घाटन कार्यक्रम में आए अतिथि प्रधान कोशल किशोर शर्मा, चेयरमैन नरेश मीणा, पुर्व डायरेक्टर सोजी राम मीणा, विधायक प्रतिनिधि कैलाश टेपण का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
एफसीआई निरीक्षक घनश्याम लोढ़ा ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर पंजीयन कराकर सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाएं और सुनिश्चित करें कि उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो। इस दौरान भारतीय खाद्य निगम किस्म निरक्षक धनश्याम लोढ़ा, भुगतान प्रभारी राजेश कुमार, नोडल अधिकारी दिवाकर बयावत, मंड़ी व्यापारी रफीक मोहम्मद, विजय बंब, हरिश दाखेड़ा, एचएनटीसी रफीक चीता, किसान रामरतन मीणा, ब्रह्म प्रकाश मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने भीलवाड़ा आगार में जहाजपुर और कोटड़ी कृषि उपज मंडी को खरीद केंद्र बनाया था 10 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होनी थी। लेकिन समय पर किसानों की फसल नहीं आने से आज इसकी शुरुआत कि गई। किसानों को समर्थन मूल्य के तहत 2425 रुपए प्रति क्विंटल के अलावा 150 रुपए का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा, जिससे उन्हें कुल 2575 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान मिलेगा। गेहूं विक्रय के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। किसान https://mspproc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। पंजीकृत किसानों को उनके जन आधार से लिंक बैंक खाते में 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा। किसानों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए 18001806030 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।






