विधायक राजेंद्र मीणा ने महुवा केडॉ भीमराव अंबेडकर राजकीयस्नातकोत्तर महाविद्यालय मे नवीन कमरों व स्कूटी वितरण कार्यक्रम में लिया भाग

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने मंगलवार को महुवा उपखंड मुख्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण करने के साथ कालीबाई भील मेधावी व देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर -छात्राओं को निशुल्क स्कूटी वितरण कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें इसी प्रकार पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुएउच्च पदों पर पहुंचने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य को लेकर उन्हें बधाई दी।
इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा ने कालीबाई भील मेधावी छात्राओंव देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए कहा कि महुवा विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण विकास के साथ शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जायेगा जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विद्यालयों में निशुल्क लाइब्रेरी खोलने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी
विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा किशिक्षा ही हमारे समाज के विकास की आधारशिला है। डॉ. भीमराव अंबेडकर के शिक्षा दर्शन से प्रेरित होकर हमें शिक्षा के क्षेत्र में और भी काम करने की आवश्यकता है। हमें अपने छात्रों छात्राओं को न केवल ज्ञान देना है, बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान भी बनाना है।
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया की देवनारायण योजना के तहत 39 तथा कालीबाई योजना के तहत 72 छात्राओं को स्कूटी वितरण की गई| विधायक ने बताया की शिक्षा सशक्त समाज की नींव है और सरकार छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है विधायक ने बताया कि आने वाले समय में भी विधानसभा क्षेत्र महुवा की सभी होनहार बालिकाओ को स्कूटी वितरण की जायेंगी तथा बेटियो को सशक्त बनाने के हर संभव प्रयास किया जायेगा,विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको कभी भी मेरी जरूरत पड़े आप मुझे याद करना में हर समय आपके साथ खड़ा हूं आप सिर्फ अपनी पढ़ाई के ऊपर फोकस करे और अपना,अपने माता पिता का तथा देश का नाम रोशन करे |
इसी अवसर पर विधायक ने महाविधालय परिसर में दो कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया तथा कॉलेज परिसर में हाई मास्क लाइट लगाने और कॉलेज की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराने तथा पेयजल के लिए कॉलेज में 43 करोड रुपए की लागत से स्वीकृत की जाने वाली योजना की भी घोषणा की। इस अवसर पर कॉलेज छात्राओं ने स्कूटी मिलने पर खुशी जाहिर की और सरकार की इस पहल की सराहना की
विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा किइस कार्यक्रम में प्रतिभावानछात्राओं को स्कूटी वितरित करने का अवसर मिला, जो छात्राओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। मैं इस कार्यक्रम के आयोजकों और सभी सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं । इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य राधाकृष्ण मीणा, डॉक्टर श्रीमन यादव, विशिष्ट अतिथिविमल जैन, महेंद्र तेगरवाल, दिनेश टुडियाना, भगवान सहाय तिवारी विजेंद्र सांथा विजय सिंह चौहान सहितक्षेत्र के पंच पटेल, जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक लोग मौजूद रहे।






