विधायक राजेंद्र मीणा ने विधायक कोष से खरीदी गई 4 फोगिंग मशीन महुवा, मंडावर, सांथा, बालाहेडी हॉस्पिटलों को दी

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने विधायक कोष से खरीदी गई फोगिंग मशीनों को मंगलवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय महुवा में एक कार्यक्रम के दौरान फॉगिंग मशीनों काविधिवत पूजा अर्चना कर उनका प्रैक्टिकल जांच कर विधिवत शुरू कर महुवा हॉस्पिटल रोड पर फागिंग करा कर देखा इसके बाद सभी चारों फॉगिंग मशीनों कोसीएचसी सांथा, बालाहेड़ी, मंडावर एवं बड़ागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को मशीनें सुपुर्द की गई इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा का चिकित्सा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहित शर्मा के नेतृत्व में माल साफा पहनकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा किये फोगिंगमशीनें अपने अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केदो केक्षेत्र में गर्मी के कारण बढ़ते मच्छरों को भगाने में कारगर साबित होगी। जिससे मलेरिया डेंगू सहित मच्छरों से जनित बीमारियों से आमजन को बचाया जा सके ।
इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टररोहित शर्मा, मंडावर हॉस्पिटल इंचार्ज डॉक्टर नरसीराम मीणा, बालाहेडी इंचार्ज डॉक्टर हरगोविंद सिंह मीणा, पूर्व भाजपामंडल अध्यक्षविमल जैन, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, भगवान सहाय तिवारी विजय सिंह चौहान, लोकेश अवस्थी, मनीष पाराशर, गुड्डा टेकडा, नटवर टेकड़ा, बच्चू मीणा, कमलेश खंडेलवाल, श्याम बंसल,ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेंद्र पांडे, सहित अन्य चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






