जहाजपुर कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार, किसानों को हो रही भारी परेशानी

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) स्थानीय कृषि उपज मंडी में किसानों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में न तो उनके बैठने की कोई व्यवस्था है और न ही उनकी उपज को सुरक्षित रखने के लिए उचित इंतजाम।
किसानों का कहना है कि पहले भी बेमौसम बारिश के कारण मंडी में रखी उनकी उपज खराब हो चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन और मंडी प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। किसानों को मंडी में घंटों तक अपनी उपज बेचने के लिए बैठे किसानों के लिए पीने के पानी और छांव की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। गर्मी और धूप में खुले आसमान के नीचे बैठना उनकी मजबूरी बन गई है।
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और मंडी प्रबंधन इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसानों की लगातार शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला गया है, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी में बैठने की समुचित व्यवस्था, पानी की सुविधा और फसल को सुरक्षित रखने के लिए गोदामों की व्यवस्था की जाए।






