स्वर्गीय रुक्मिणी शर्मा की मनाई पुण्यतिथि

वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय).
संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर द्वारा अपनी माताजी स्वर्गीय रुक्मिणी शर्मा की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर के महाराणा प्रताप छात्रावास में निवास और अध्ययन कर रहे घुमंतू परिवारों के बच्चों के बीच जा कर रामचरित मानस पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, भजन इत्यादि का पाठ किया गया। पाठ संपूर्ण होने के बाद बच्चों को भोजन प्रसादी खिलाई गई। महाराणा प्रताप छात्रावास के अधीक्षक बीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि छात्रावास में समाज से वंचित परिवारों के रहने वाले बच्चों, जिनकी, रहने, खाने-पीने, पढ़ाई-लिखाई, शुल्क, अध्ययन सामग्री, इत्यादि सभी व्यवस्थाएं छात्रावास की ओर से निःशुल्क की जाती है। इसके लिए समाज के भामाशाहों का भी लगातार सहयोग प्राप्त होता रहता है। छात्रावास में रहने वाले बच्चे ना केवल अध्ययन कर रहे हैं, बल्कि बिजली फिटिंग, एसी रिपेयरिंग, मेहंदी रचाने, सिलाई-कढ़ाई- बुनाई का भी प्रशिक्षण प्राप्त करते रहते हैं ताकि ये अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कुछ छोटा-मोटा काम शुरू कर सकें।
छात्रावास में भरतपुर शहर तथा भरतपुर से बाहर के गणमान्य नागरिक आकर अपने बच्चों के जन्मदिन का कार्यक्रम मनाते हैं और अपनी खुशियों में बच्चों को भी शामिल करते हैं। बच्चे भी खुश हो कर ढोल बजाकर और नृत्य करते हुए खूब मौज मस्ती करते हैं।
बीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि जिस तरह से योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर अपने बच्चों के जन्मदिन, नवरात्रा , अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर छात्रावास में आकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं और बच्चों को भोजन कराते हैं, उसी तरह से समाज के भामाशाहों से निवेदन किया कि वो अधिक से अधिक संख्या में आकर छात्रावास के बच्चों के साथ अपनी खुशियों को साझा करेंगे तो इन बच्चों को भी अच्छा महसूस होगा।
छात्रावास में रहने वाले बच्चे बहुत ही संस्कारवान, धार्मिक पृवत्ति, तथा योग विद्या में पारंगत होते जा रहे हैं। ये बच्चे नित्य प्रति योग करते हैं, हवन करते हैं। भोजन करते समय भोजन मंत्र, सोने से पूर्व शयन मंत्र, सुबह जागते समय मंत्र, दीप प्रज्ज्वलित करते समय मंत्रोच्चार करते हुए काम की शुरुआत करते हैं। कार्यक्रम में सुनील कटारा, राजेन्द्र सोनी शंकर जी अग्रवाल, बीरेंद्र बिष्ट एवं उनका परिवार तथा छात्रावास के बच्चे उपस्थित रहे।






