थ्री-व्हीलर चालकों से टोल टैक्स वसूलने को लेकर चालकों ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
बयाना-रुदावल स्टेट हाईवे स्थित ब्रह्मबाद टोल प्लाजा पर टोलकर्मी नियमों के विपरीत थ्री-व्हीलर चालकों से जबरन टोल टैक्स वसूल रहे हैं। इस मनमानी के खिलाफ बुधवार को एक दर्जन से अधिक थ्री-व्हीलर चालकों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। चालकों का कहना है कि नियमों के अनुसार थ्री-व्हीलर टोल टैक्स से मुक्त हैं। फिर भी टोलकर्मी एक तरफ जाने के 50 रुपए और दोनों तरफ के 70 रुपए वसूल रहे हैं। विरोध करने पर टोलकर्मी झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। चालकों ने बताया कि 1 अप्रैल से टोल का नया ठेका शुरू हुआ है। इससे पहले कभी थ्री-व्हीलर से टोल नहीं लिया जाता था। क्षेत्र के अन्य स्टेट हाईवे पर भी थ्री-व्हीलर से टोल नहीं लिया जाता। प्रदर्शन में सत्यम, अतुल, गबरू, सुभाष, जल्लो, अभिषेक, गंगाराम, अमित, रामेश्वर, महेंद्र, नरेश और राजेश समेत कई चालक शामिल थे। एसडीएम दीपक मित्तल ने कहा कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।






