रैणी के गढ़ीसवाईराम कस्बे मे छप्पर के घर में आग लगने से एक भैस की मौके पर जिंदा जली , दो भैंस घायल

Apr 2, 2025 - 21:01
 0
रैणी के गढ़ीसवाईराम कस्बे मे छप्पर के घर में आग लगने से एक भैस की मौके पर जिंदा जली , दो भैंस घायल

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की गढ़ीसवाईराम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित फूटी बावड़ी की ढाणी मे राजेंद्र प्रसाद मीणा के कच्चे घर में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग जाने से घर में रखा सामान व एक भैंस जिंदा जल गई तथा दो भैंस घायल हो गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्चे घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से कच्चे घर में रखा अनाज , आटा पीसने की चक्की , घरेलू सामान आदि जलकर राख हो गया तथा एक भैंस की तो मौके पर ही जल जाने से मौत हो गई । मकान में तेज धुआं उठता देखकर पड़ोस में खेत पर काम कर रहे किसान दौड़कर आए और आग बुझाने के प्रयास तेज किये । 
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर बडी मुश्किल से काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर का सारा सामान और एक भैंस तो आग की भेंट चढ़ चुके थे। घटना की जानकारी पुलिस चौकी गढ़ीसवाईराम व रैणी तहसीलदार को दी गई सूचना दी गई। सूचना मिलने पर गढ़ीसवाईराम सरपंच प्रतिनिधि धर्मचंद बैरवा व ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। 
मौके पर आग बुझाने में मांगीलाल मीणा, मुकेश हरिजन, राजेश मीणा, चेतराम मीणा, हरिराम मीणा, रविंद्र सहित अन्य कई लोगो ने सहयोग किया।
मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम सरपंच प्रतिनिधी धर्मचन्द बैरवा के द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................