जाम की समस्या से नहीं मिल रही निजात, लोग परेशान

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
कस्बे में मालाखेड़ा रोड में हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। कोई समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पा रहा है, तो कोई स्कूल। यहां तक की कई मर्तबा एंबुलेंस तक इस जाम में फंस जाती है।जिम्मेदार भी इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जाम की बड़ी वजह सड़क की पटरियों पर खड़ी बेतरतीब चौपाइयां हल्के गाड़ियां व बाइक खंड मुख चिकित्सा कार्यालय के सामने रोड पर खड़ी रहती हैं।बताया गया कि हर दिन की तरह बुधवार को दोपहर में प्रमुख मार्गों पर काफी भीड़ रही। मोदी पेट्रोल पंप से लेकर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक की सड़क पर लगे जाम में लोग काफी देर तक फंसे रहे। यहां हर 20 मिनट पर जाम लग रहा था। जिसे हटाने में पुलिसकर्मियों को स्वयं की गाड़ी निकालने के लिए मसक्कत करनी पड़ रही थी। कमोवेश यही स्थिति काफी समय तक देखने को मिली। जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे कहते हैं कि अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जाम की समस्या दूर हो, इसके लिए स्थायी हल ढूंढा जा रहा है।
कस्बे स्थित चौकी इंचार्ज शहजाद खान कहते हैं कि नगर पालिका व पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जाता है। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में सभी के सहयोग की जरूरत है।
नगर पालिका क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग के लिए उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं। इस वजह से लोग जहां जी में आया, वाहन खड़ी कर देते हैं। सबसे अधिक जाम स्टेट हाईवे 35 मालाखेड़ा रोडस्थित मार्ग पर लगता है। कारण, लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े कर खरीदारी करने लगते हैं। या फिर तहसील कार्यालय में अपने कार्य में व्यस्त हो जाते हैं। यही नहीं, भगत सिंह सर्किल से कठूमर रोड पंचायत समिति कार्यालय तक चौराहे से लेकर जालूकी रोड तक की सड़कों पर अतिक्रमण नजर आएगा। किसी ने अस्थायी दुकान सड़क की पटरियों पर बिक्री का सामान आदि लगा रखी है।
अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका व स्थानीय पुलिस की ओर से अभी कुछ दिन पूर्व ही अभियान तो चलाया गया, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। कारण, अभियान के दौरान लोग अतिक्रमण कर लगे समान तो हटा लेते हैं लेकिन बाद में फिर से वहीं लगा लेते हैं। ऐसे में अतिक्रमण करने वालों एवं वाहनों को रोड पर खड़ा करने वालों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।






