बाल्मिक नवयुवक मंडल ने होली स्ट्री मिलन समारोह मनाया

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के कुंड मोहल्ले पर बाल्मिक नवयुवक मंडल की ओर से वाल्मीकि नवयुवक होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । बाल्मिक नवयुवक मंडल केनरसिम्हा गोडीवाल ने बताया कि महुवा कस्बे के कुंड मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती में मंगलवार को होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज व्याप्त कुरीतियों को त्यागने पर बल दिया जिससे समाज आगे बढे एवं आगामी वाल्मीकि जयंती मनाने का निर्णय करते हुए वाल्मीकि जयंती की सफल आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई ।
इस अवसर पर अमित गोडीवाल, विक्रम गोडीवाल,रवि गोडीवाल, आकाश सारसर,सोनू सारसर, कल्लू सारसर, पार्षदअर्जुन गोडीवाल, श्यामसुन्दर सारवान, जीतू गोडीवाल,रामू गोडीवाल, रोहित गोडीवाल, राहुल गोडीवाल,अजय सारसर, लोकेश चिरावंडा, जीतू, शिवा गोडीवाल,सूरज गोडीवाल, सहित वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे ।






