उपखंडाधिकारी ने किया उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर भरतपुर के आदेशों की पालना में आज दिनांक 25.4.2025 शुक्रवार को उपखंडाधिकारी सचिन यादव द्वारा उपजिला चिकित्सालय वैर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में उपजिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण के चलते चिकित्सालय को वर्तमान में अस्थाई रूप से बालिका जनजाति आश्रम वैर में संचालित होना देखा गया।
नवीन भवन परिसर के जल्द एवं गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण हेतु संम्बन्धित संवेदक के लिए निर्देशित किया गया। उपजिला चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान उपखंडाधिकारी सचिन यादव द्वारा ओपीडी/ आईपीडी, बायोमेट्रिक मशीन, उपस्थिति रजिस्टर,लेवर रुम की स्थिति, शौचालय की स्थिति,वार्डस में परदे एवं पलंग पर गद्दे व वैड सीट, वायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण ,एमएनजेवाई, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन,एमएनडीवाई , संस्थान के अन्दर की साफ-सफाई,स्टाफ की उपलब्धता एवं उपस्थिति का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर दवाईयों,स्टाफ की उपलब्धता, उपचार एवं सुविधा के बारे में चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ.बबलू शर्मा उपस्थित रहे। निरीक्षण के पश्चात् पीएमओ डॉ.बबलू शर्मा को संस्थान की साफ-सफाई,वार्ड में कूलर की व्यवस्था करने, बैडशीट की समय-समय पर शिफ्टिंग तथा मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की संतोषजनक स्थिति पाई गई।






