साईबर ठगी के मामले मे 10 साईबर ठग गिरफ्तार,3साईबर ठग बाल अपचारी निरूद्ध
सीकरी,डीग
डीग जिले मे ऑपरेशन एण्टीवायरस व वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान मे सिकरी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 साईबर ठगो को गिरफ्तार करते हुए 3 साईबर ठग बाल अपचारी निरूद्ध किए है । जिनसे पुलिस ने 29 मोबाईल फोन मय सिम, 06 फर्जी सिम कार्ड, 01 फर्जी एटीएम, 03 फर्जी चैक बुक, 04 जमीन खरीद की रजिस्ट्री, 01 क्रेटा कार, 01 फार्मट्रेक 60 ट्रेक्टर , 02 मोटरसाईकिल जब्त की है
थाना सीकरी कार्यवाही - थानाधिकारी सीकरी द्वारा एक टीम का गठन कर थाना क्षेत्र व मेवात क्षेत्र मे बढ रही साईबर ठगी के आरोपीयो के विरूद्व कार्यवाही हेतु थाना सिकरी से नवल किशोर एएसआई मय जाप्ता को कार्यवाही हेतु उचित दिशा निर्देश देकर थाना से रवाना किया । कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर नवल किशोर एएसआई द्वारा ककराला के जंगल से 10 साईबर ठगो को गिरफ्तार किया गया व 3 बाल अपचारी निरूद्ध किए गए ।
1- अकरम उर्फ अक्की पुत्र रसीद जाति मेव उम्र 22 साल निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी जिला डीग
2- साद पुत्र रसीद जाति मेव उम्र 32 साल निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी जिला डीग
3-रसीद पुत्र स्व0 सरफूदीन जाति मेव उम्र 60 साल निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी जिला डीग
4-सलामुदीन उर्फ सलमू पुत्र नसरूदीन उर्फ नसरू जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी जिला डीग
5-साहिद उर्फ जैडी पुत्र जुबेर जाति मेव उम्र 24 साल निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी जिला डीग
6- जुबेर पुत्र नसीब खा उर्फ दौंदी जाति मेव उम्र 25 साल निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी जिला डीग
7- रिजवान पुत्र ईशाक जाति मेव उम्र 23 साल निवासीबनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी जिला डीग
8- परवेज पुत्र आलम जाति मेव उम्र 20 साल निवासी ककराला पुलिस थाना सीकरी जिला डीग
9- आलम पुत्र स्व0 मकसूद जाति मेव उम्र 52 साल निवासी ककराला पुलिस थाना सीकरी जिला डीग
10- सलीम पुत्र पिरोज खान जाति मेव उम्र 39 साल निवासी कोट पुलिस थाना बहीन जिला पलवल (हरियाणा)
जप्त आर्टिकल्स- साईबर ठगी मे जप्त किये गये आर्टिकल्स कुल 29 मोबाईल फोन मय सिम, 01 फर्जी एटीएम, 03 फर्जी चैक बुक, 04 जमीन खरीद की रजिस्ट्री, 01 क्रेटा कार, 01 फार्मट्रेक 60 ट्रेक्टर, 02 मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है