सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, सभी विभाग समन्वय से कार्य करते हुए सकारात्मक कदम उठाऐं - जिला कलक्टर

भरतपुर,(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करते हुए सकारात्मक कदम उठाऐं तथा आम लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार भी करें।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजमार्गों पर सड़क दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सकारात्मक कदम उठाकर समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संगठन के मापदंड अनुसार निर्धारित नियमों की पालना के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ऊंचा नगला से सारस चौराहा, डहरा मोड,़ छौंकरवाड़ा में एलिवेटेड रोड बनाने के कार्य की जानकारी ली तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श कर कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री वाहन निर्धारित बस स्टॉप पर ही रुकें यह सुनिश्चित किया जाए, पालना नहीं करने वाले वाहन का चालान बनाकर ड्राइवरों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सभी स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरएसआरटीसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने रोड किनारे सूखे पेड़ों को हटाने तथा आंधी-तूफान के समय पेड गिर जाने पर शीघ्र हटवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घनी आबादी क्षेत्र अथवा कस्बा से होकर गुजर रहे सड़कों के दोनों ओर बने नालों की सफाई वर्षा पूर्व करवाया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित ट्रोमा सेंटर एवं अन्य विकास कार्यों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के सामने कट तैयार करने, मथुरा बाईपास पर स्थाई-अस्थाई सभी अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे संभावित दुर्घटना क्षेत्र में सुधारात्मक कदम उठाने के साथ आमजन को भी जागरूक करें। सभी थानों में आवश्यक टेलीफोन नंबरों की सूची प्रदर्शित की जाए। उन्होंने मानसून पर सड़कों के आसपास बने नालों, तलाई, जल स्रोतों को भी साफ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हिट एंड रन मुआवजा योजना एवं कैशलेस एक्सीडेंट उपचार योजना के बारे में जागरूकता लाने की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता विद्युत, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






