खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न

Sep 4, 2024 - 18:30
 0
खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न

भरतपुर, 04 सितम्बर। अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय, सेवर में आयोजित की गई। अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सभी शाखा प्रबंधक से आग्रह किया कि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन सभी बैंको के द्वारा इस तिमाही में स्वीकृत करना सुनिश्चित करें।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति में सभी शाखा प्रबंधक को जून तिमाही 24 के एसीपी लक्ष्य और प्राप्ति के बारे में विस्तृत रूप से बैंकवार जानकारी दी तथा बैंकवार सीडी रेश्यो के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने सभी बैंको को निर्देश दिये कि सितंबर तिमाही का एसीपी लक्ष्य को सभी बैंको द्वारा शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करे एवं आरसेटी के सभी लंबित आवेदनों को त्वरित स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधक को कहा कि 28 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक एनपीए खाता धारकों का समझौता करना सुनिश्चित करे इसके लिए अधिक से अधिक नोटिस एनपीए खाता धारकों को भेजना सुनिश्चित करें तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार अपने अपने एरिया में करवायें।
उन्होंने सभी शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ना सुनिश्चित करें तथा जिले के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि  PMSWAnidhi  योजना के अंतर्गत सभी लम्बित आवेदनों को त्वरित निष्पादन करें साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को जल्द से जल्द एनपीसीआई एवं ईकेवाईसी करवायें। उन्होंने बीपीएम राजीविका से कहा कि राजीविका के लंबित आवेदन जल्द से जल्द पूर्ण कर शाखा को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि राजकीय योजनाओ को जल्द से जल्द स्वीकृत करवाया जाना सुनिश्चित करें।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................