नगरपालिका शिफ्ट करने के विरोध में क्रामिक धरना प्रदर्शन शुरू, महिला मंडल ने कीर्तन कर जताया विरोध
कामां (भरतपुर, राजस्थान) नगर पालिका प्रशासन द्वारा रातों रात नगर पालिका को तीर्थराज विमल कुंड स्थित फायर स्टेशन व यात्री विश्राम गृह में स्थानांतरित करने के विरोध में कामा कस्बे वासियों द्वारा मेन बाजार स्थित नगर पालिका भवन के सामने अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया| पहले दिन कामा कस्बे की महिलाओं की भजन मंडली ने धरना स्थल पर ही कीर्तन कर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया|
धरनार्थियो ने बताया कि एक दर्जन से अधिक कमरों वाले पालिका भवन को छोड़कर दो किलोमीटर दूर यात्री विश्राम ग्रह पर कब्जा कर मात्र दो कमरों में नगरपालिका संचालित करने को लेकर कस्बा वासियों में आक्रोश है कस्बे वासियों द्वारा धरना प्रदर्शन का नगरपालिका को दोबारा कस्बे के मेन बाजार स्थित पुराने भवन में ही संचालित किए जाने की मांग की जा रही है|
उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में भी नगर पालिका को पुराने नगर पालिका भवन में संचालित करने की मांग को लेकर कस्बा वासियों द्वारा क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था लेकिन एसडीएम दिनेश शर्मा द्वारा 15 वर्ष फरवरी तक आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर क्रमिक अनशन स्थगित करवा दिया गया था प्रशासन के आश्वासन के अनुसार 15 फरवरी तक कार्रवाई ना होने के बाद अब दोबारा से कस्बावासियों ने क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है| धरना देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ,पूर्व पार्षद प्रदीप गोयल ,कुमार विक्रम शर्मा फंटू लाल जुरहरा, नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि सोनू सैनी सहित अन्य कस्बावासी व महिलाओं की भजन मंडली मौजूद थी|