अलवर जिले में ही रहेगा कठूमर क्षेत्र- विधायक बैरवा
कठूमर,अलवर ( अशोक भारद्वाज)
विधायक बाबूलाल बैरवा ने कठूमर ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने पर सरपंच शेर सिंह मीणा के नेतृत्व में सोमवार को आयोजित सर्व समाज के अभिनंदन समारोह मे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एससी वित्त निगम के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा रहे।
इस दौरान बैरवा ने कहा कि कठूमर विधानसभा क्षेत्र अलवर जिले में ही रहेगा। और डीग जिले में शामिल करने की बात को ग़लत बताया।
कठूमर को नगरपालिका बनाने में बडी मशक्कत करनी पड़ी। नगरपालिका बनाने को लेकर कई अन्य बड़े कामों को टालना पड़ा है। लेकिन जनभावना व विकास को लेकर वे हमेशा गंभीर रहें हैं। और बिना किसी भेदभाव के विकास के कार्य क्षेत्र में कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपखंड मुख्यालय कठूमर राजकीय महाविद्यालय, डीएसपी कार्यालय, पीएचडी का एवं पीडब्ल्यूडी का एक्स ईएन ऑफिस खुलवाया गया है। उन्होंने मैथना व रानोता गांव को कठूमर नगरपालिका में शामिल करने की मांग को लेकर कहा कि इसके लिए प्लानिंग पहले से होती है,फिर भी इनको शामिल करने को लेकर सकारात्मक प्रयास किये जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता कर रहे कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने कठूमर को नगरपालिका बनाने पर विधायक का आभार जताया। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों द्वारा विधायक का चांदी का मुकुट पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। इससे पूर्व अरूवा सरपंच प्रतिनिधि समय सिंह चौधरी के नेतृत्व में टोल टैक्स व अरूवा में विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।और वहीं से ही ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ कठूमर कस्बे में जूलुस निकाला गया।और विधायक के स्वागत में आयोजन स्थल पर बम रसिया पर लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इसके अलावा वैश्य समाज के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल के नेतृत्व में भी विधायक का स्वागत किया गया। समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरली शहर के अध्यक्ष गोकुल महावर , खेरली ग्रामीण अध्यक्ष कैलाश मीणा, पार्षद वीरू बैरवा व अमरचंद जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगराम वैध, पूर्व डायरेक्टर विजेन्द्र सिंह चौधरी, अनेक सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य सहित आस पास गांवों व कस्बेवासी सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।