वैर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नवर्ष का पहला उत्सव वर्ष प्रतिपदा का मनाया कार्यक्रम:निकाली बाइक रैली

Mar 23, 2023 - 01:36
Mar 23, 2023 - 02:29
 0
वैर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  द्वारा नवर्ष  का पहला उत्सव वर्ष प्रतिपदा का मनाया कार्यक्रम:निकाली बाइक रैली

वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

विक्रम संवत्सर 2080 युगाब्द 5125 नवबर्ष तदनुसार अंग्रेजी दिनांक 22.3.23 वुधवार को नवसंवत्सर के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वैर खंड व वैर नगर का आदर्श विद्या मंदिर  वैर में संघ द्वारा मनाये जाने छह(6) उत्सवों में से एक उत्सव नये साल का पहला उत्सव वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम मनाया गया! जिसमें सामाजिक समरसता संयोजक भरतपुर विभाग (डीग, भरतपुर, धौलपुर) बालचंद शर्मा का उदबोधन् रहा उन्होंने बताया कि हिन्दू नवसंवत्सर ही हमारा नया साल है न कि एक जनवरी ये तो पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण है। एक जनवरी तो किसी भी कारणवश हमारा  नया साल नहीं।आज के दिन तो सृष्टि का सृजन व सृष्टि का प्रथम दिन, श्री रामचंद्र जी भगवान का राजतिलक, वरुणावतार श्रीझूलेलालजी का अवतरण, रिषि गौतम का जन्म, आर्यसमाज की स्थापना, संघ के संस्थापक आद्य सरसंघचालक प.पू.डा.केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन, गुडीपडवा पर्व, श्री गुरु अऩंगदेवजी का प्रकाशवर्ष ,नव विक्रमी संवत, नवरात्रा स्थापना, बसंत ऋतु का आगमन, इन्ही अनेकों कारणों वश आज का दिन ही नया साल है अंग्रेजों तो लुटेरे थे उन्होंने ने तो भारतीय समाज, संस्कृति हिन्दू जीवन व्यवस्था को, संस्कारों को नष्ट करने में कसर नहीं छोडी, इसी प्रकार हमारे देश से सभी सोना चांदी हीरे जवाहरात लूट ले गये, पर हमारी संस्कृति संस्कार अक्षुण रहे! 
                 इस अवसर पर भगवा मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया! जिसमें 150 विभिन्न संगठनों के कार्य कर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर आनंद जी धावई मान संघचालक, वैर खंड गोविन्द धाकड सहजिलाकार्यवाह मोहन स्वरूपस्वरूप खंड कार्यवाह परशुराम, चैतन्य  गोरधन सह खंड कार्यवाह राजेन्द्र गुप्ता भीमसिंह विस्तारक, धीरेन्द्र पांडे उपाध्यक्ष न. पा.भुसावर केहरी जाट बृजेन्द्र सिंह, नारायणसिंह मुहारी, डा.पवन धाकड़,अनिल शर्मा, खैमजी लवांनियां हलैना, हुकमसिंह पाली, तरुण गर्ग ओ. पी सैनी, उमाशंकर शर्मा, धनीराम,  राहुल तिवारी, मुकेश कसाना, निरंजन सिंह गुर्जर,मन मोहन धाकड़ प्रमोद शर्मा, पूरन सिंह कोली, राखी सैनी, डा.कमल सैनी हर्ष धाकड़ आजाद शाखा कार्यवाह अनेकों समाजसेवी, आसपास के गांवों के प्रमुख लोग उपस्थिति रहे!

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow