महंगाई राहत शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाएं......... मंगल चंद सैनी

Apr 21, 2023 - 17:54
 0
महंगाई राहत शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाएं......... मंगल चंद सैनी

उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने क्षेत्र का दौरा कर राजस्थान सरकार द्वारा 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की आमजन से  अपील की है। ये  शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय व  नगरीय क्षेत्रों के  वार्डों में दो 2 दिन के आयोजित किए जाएंगे शिविर में मुख्य रूप से होने वाले कार्यों को सरल भाषा में समझाया जा रहा है यथा -
1.उज्जवला योजना में लाभान्वित व  बीपीएल परिवार को गैस सिलेंडर ₹500 में प्राप्त करने हेतु गैस कनेक्शन नंबर व कंपनी का नाम प्रस्तुत करने पर ₹500 में सिलेंडर मिलने का गारंटी कार्ड प्राप्त होगा। 
2.घरेलू बिजली कनेक्शन प्रतिमाह  सौ यूनिट फ्री करवाने हेतु बिजली कनेक्शन नंबर देने पर गारंटी कार्ड  दिया जाएगा। 
3.कृषि कार्य के बिजली कनेक्शन पर प्रतिमाह  2000 यूनिट फ्री करवाने हेतु बिजली कनेक्शन नंबर प्रस्तुत करने पर गारंटी कार्ड  मिलेगा।
4.मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट प्रतिमाह  फ्री प्राप्त करने हेतु जन आधार कार्ड दिखाने पर रजिस्ट्रेशन होगा यह लाभ उन्हीं को मिलेगा जो खाद्य सुरक्षा योजना में खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं। 
5.वृद्धावस्था विधवा विकलांग पेंशन कम से कम ₹1000 प्रति माह करवाने हेतु जन आधार कार्ड व पुराना पीपीओ देना होगा नया पीपीओ जारी किया जाएगा। 
6.मुख्यमंत्री कामधेनु योजना के अंतर्गत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का ₹40000 का बीमा किया जावेगा जिसके लिए जन आधार कार्ड पेश कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 
7.मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख  रुपए तक का  इलाज फ्री करवाने हेतु जन आधार कार्ड देकर रजिस्ट्रेशन करावे योजना का किट  प्राप्त करें।
8.मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10लाख  रुपए तक का दुर्घटना बीमा कराने हेतु जन आधार कार्ड पेश करें व रजिस्ट्रेशन कराएं व योजना का किट प्राप्त करें। 
सैनी ने बताया कि जहां भी समय व  मौका मिले ये यह कार्य किसी भी शिविर में कराए जा सकते हैं अनिवार्य नहीं है कि खुद की पंचायत में ही कराये  जायें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................