खजूरी बनेगा नया पंचायत समिति मुख्यालय, 27 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) तहसील में पंचायती राज प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिला कलेक्टर जसप्रीत सिंह संधू ने खजूरी को नया पंचायत समिति मुख्यालय घोषित करने का प्रस्ताव जारी किया है। प्रस्ताव के अनुसार, खजूरी पंचायत समिति में कुल 27 ग्राम पंचायतें शामिल की जाएंगी।
इनमें खजूरी, किशनगढ़, आमल्दा, बांकरा, अमरगढ़, मनोहरपुरा, भगुनगर, टीटोड़ा जागीर, पीपलुन्द, बेई, गुढ़ा, उलेला, शक्करगढ़, बरोदा, बिलेठा, धौड़, मानपुरा, हंसेड़ा, श्रृंगारचवरी, फतेहपुर, लाल का खेड़ा, नाथूण, बागूदार, आमल्दा द्वितीय, काबरी, भरणीकंला व खैरूणा पंचायतें शामिल हैं। इस नवसृजित पंचायत समिति के गठन से जहाजपुर तहसील में अब दो पंचायत समितियां संचालित होंगी। जनसंख्या के आधार पर शक्करगढ़ पंचायत सबसे बड़ी और आमल्दा द्वितीय सबसे छोटी ग्राम पंचायत होगी।
9 नई पंचायतों का भी होगा गठन
प्रस्तावित खजूरी पंचायत समिति में नौ नई ग्राम पंचायतों का भी सृजन किया जाएगा। इनमें मानपुरा, हंसेड़ा, श्रृंगारचवरी, फतेहपुर, लाल का खेड़ा, नाथूण, आमल्दा द्वितीय, काबरी और खैरूणा शामिल हैं।
राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक एफ 15(36) पुनर्गठन / विधि / पंरा / 2024/02, 10 जनवरी 2025 के अंतर्गत पंचायती राज अधिनियम 1994 की धाराओं के तहत जिला कलेक्टर को पुनर्गठन के अधिकार दिए गए हैं। इसी के तहत यह प्रस्ताव जारी किया गया है।
सार्वजनिक सूचना के रूप में जारी इस प्रस्ताव पर आमजन 6 मई 2025 तक अपनी आपत्तियां संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार अथवा जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।






