जहाजपुर पंचायत समिति में होगा बड़ा बदलाव, अब होंगी 34 पंचायतें, 12 नई पंचायतों का होगा गठन

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पंचायत समिति के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा परिवर्तन प्रस्तावित है। जिला कलेक्टर जसप्रीत सिंह संधू द्वारा जारी प्रस्ताव के अनुसार, अब जहाजपुर पंचायत समिति में कुल 34 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी, जिनमें से 12 पंचायतों का नवसृजन किया जाएगा।
12 नई ग्राम पंचायतें बनेंगी
प्रस्ताव के अनुसार, नई बनने वाली पंचायतों में धांधोला, कालाभाटा, रूणिया बरड़ा, लुहारीकंला द्वितीय, खेमाका खेड़ा, हनुमान नगर, जालमपुरा, जीरा, ठिठोड़ा माफी, गुलाबपुरा, कंजर कॉलोनी और सरसिया चारणान शामिल हैं। ये पंचायतें क्षेत्र की प्रशासनिक सुविधा और स्थानीय जनसंख्या की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गठित की जा रही हैं।
कई पुरानी पंचायतों का होगा पुनर्गठन
इसके साथ ही कुराड़िया, धुंवाला, गांगीथला, अमरवाणी, सरसिया, ईटूंदा, लुहारी कंला, गाड़ोली, ऊंचा, कुचलवाड़ा कंला, टीकड़, पंडेर, रावत खेड़ा, बिहाड़ा, गंधेर, टीठोडी, जामोली, रोंपा, फलासिया, बावड़ी, भरणीकंला और बागुदार ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है।
आपत्तियों के लिए 6 मई तक का समय
राज्य सरकार की अधिसूचना के तहत पंचायती राज अधिनियम 1994 की धाराओं में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह प्रस्ताव जारी किया गया है। सार्वजनिक सूचना के रूप में प्रकाशित इस प्रस्ताव पर कोई भी व्यक्ति 6 मई 2025 तक अपनी आपत्तियां संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार अथवा जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।






