जहाजपुर में तीन करोड़ की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आज डीएमएफटी फंड से स्वीकृत बहुप्रतीक्षित खेल स्टेडियम निर्माण कार्य का आज शिलान्यास विधायक गोपीचंद मीणा ने किया गया।
स्टेडियम का निर्माण तीन करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि यह स्टेडियम जहाजपुर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करेगा और ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को नई दिशा देगा ओर क्षेत्र के युवाओं के खेल कौशल को निखारने में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा के साथ संभाग प्रभारी मोहन गुप्ता, भीलवाड़ा नगर निगम महापौर राकेश पाठक, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश मीणा (अध्यक्षता), प्रधान कोशल किशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा संयोजक कन्हैया लाल जाट, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोयल, एवं पूर्व चेयरमेन गेगाराम मीणा की उपस्थिति में शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। पीडब्ल्यूडी एईएन बी.एस. बैरवा ने जानकारी दी कि इस आधुनिक स्टेडियम में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो और कबड्डी जैसे प्रमुख खेलों के लिए अलग-अलग ग्राउंड विकसित किए जाएंगे।






