समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद में गडबडझाला,ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट व किसानों से हुई लूट की भरपाई नहीं की तो करेंगे आंदोलन

किसानों ने खरीद केन्द्र पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिती के उपाध्यक्ष भूराभगत के नेतृत्व में हंगामा व नारेबाजी करते हुए उपस्थित अधिकारीयों कर्मचारीयों को जमकर खरी खोटी सुनाई। खरीद केन्द्र पर गडबडी व किसानों के हंमामें की सूचना पाकर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी जीपी बंसल व नायब तहसीलदार मानवेंन्द्र सिंह एवं कृषि उपज मंडी समिती सचिव कौशल किशोर शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी पहुंचे

Jun 3, 2020 - 20:36
 0
समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद में गडबडझाला,ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट व किसानों से हुई लूट की भरपाई नहीं की तो करेंगे आंदोलन

बयाना भरतपुर

बयाना 03जून। बयाना में सरकार के आदेशानुसार किसानों से समर्थन मूल्य पर विभिन्न फसलों की खरीद मे भारी गडबडझाला और अधिकारीयों की मनमानी से गुस्साए किसानों ने खरीद केन्द्र पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिती के उपाध्यक्ष भूराभगत के नेतृत्व में हंगामा व नारेबाजी करते हुए उपस्थित अधिकारीयों कर्मचारीयों को जमकर खरी खोटी सुनाई। खरीद केन्द्र पर गडबडी व किसानों के हंमामें की सूचना पाकर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी जीपी बंसल व नायब तहसीलदार मानवेंन्द्र सिंह एवं कृषि उपज मंडी समिती सचिव कौशल किशोर शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी पहुंचे।

जिन्होंने हंगामा कर रहे किसानों को समझाने की कोशिश की जो कई घंटों की मशक्कत व समझाईश के बाद दोषियों के विरूद्ध कार्रवाही व संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किए जाने व खरीदी गई किसानों की फसलों की पुनः तुलाई कराने ,तथा किसानों से वसूली गई अधिक मजदूरी राशि व अधिक फसल की नगद भरपाई कराने की शर्त पर माने तब जाकर हंगामा शांत हुआ। इस दौरान गुर्जर विकास समिती के अध्यक्ष हरीराम अमीन, तोताराम पहलवान, मानसिंह व गजेन्द्र आदि भी मौजूद रहे। हंगामा कर रहे किसानों का आरोप था कि बयाना में क्रय विक्रय सहकारी समिती के अधिकारियों की मिलीभगत व उसके कथित ठेकेदार की मनमानी के चलते किसानों से खरीदी जा रहे सरसों चना व गेहूं की तुलाई में भारी गडबड करके उनसे अधिक फसल ली जा रही है। तथा उनसे 6 रूप्ए बोरी मजदूरी के बजाए 10 रूप्ए बोरी वसूले जा रहे है। इसके अलावा उनकी लाई गई फसलों की सैम्पलिंग के नाम पर उनसे 2 से 3 किलो सरसों,चना व गेहूं आदि अलग से हेतु लिए जाते है। जिन्हें नियमानुसार वापस नही दिया जाता। किसानों की मांग के अनुसार इस खरीद केन्द्र पर किसानों से खरीदी गई फसलों की मौके पर पहुंचे अधिकारीयों ने  जब रैंडम सैम्पलिंग के तौर पर पुनः तुलाई कराई तो किसानों के कहे अनुसार मौके पर भारी गडबडी पाई गई। इसके अलावा भरने व तोलने की आड में भी वहां फैलाई गई सरसों व चने भी भारी मात्रा में मिले। इधर संघर्ष समिती के उपाध्यक्ष भूरा भगत व अन्य किसानों ने किसानों के साथ हो रही गडबडी में ठेकेदार व संबंधित अधिकारीयों सहित कुछ कथित नेताओं के भी शामिल होने के आरोप लगाए और जांच व दोषियों के विरूद्ध कार्रवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow