सेन युवा एकता मंच की जिला कार्यकारणी घोषित

भीलवाडा
सेन युवा एकता मंच के संगठन मंत्री महादेव सेन पांसल ने घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष दीपक सेन लाखोला, संस्थापक विकास सेन पांसल, कोषाध्यक्ष गौतम सेन महेंद्रगढ़, जिला सयोंजक अभिषेक सेन कोटड़ी, जिला महामंत्री राहुल सेन गंगापुर, जिला महासचिव एडवोकेट सुनील खलवा बनेड़ा, तथा जिला प्रचार मंत्री सर्वेश सेन कालियास को मनोनीत किया गया
महादेव सेन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीओ को कार्यभार ग्रहण कर सेन समाज की एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने सामाजिक एकता बनाय रखने का आहवान किया
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट






