देश की रक्षा हेतु सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना होगा:- धर्मनारायण शर्मा

राजस्थान के भीलवाडा जिला मुख्यालय पर : देश को विदेशी शक्तियां योजना से कमजोर करने को लगी है, ओर हमारे लाखो वर्षो के मजबूत सामाजिक तानेबाने को तोड़ने पर आतुर है, विदेशी शक्तियों के कुचक्र को तोड़ने के लिए हम सबको हमारे समाज की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना होगा, यह उदबोधन विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक धर्मनारायण शर्मा ने सांगानेर, भीलवाड़ा में आयोजित संत रविदास जयंती पर समरसता कार्यक्रम में व्यक्त किये,
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत पदाधिकारी बद्री लाल सोमाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोठारी फार्म हाउस पर आयोजित समरसता कार्यक्रम में सांगानेर के 22 समाज के प्रमुखों ने अपने अपने समाज की ओर से राष्ट्रीय चिंतक धर्मनारायण जी शर्मा का स्वागत, अभिनन्दन किया गया, इस कार्यक्रम में वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत मंत्री रामप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष शंकर लाल सोमाणी, पूर्व वरिष्ठ पार्षद भंवर लाल कोठारी, पूर्व पार्षद नेमीचंद खटीक, कार्यक्रम संयोजक जगदीश चंद्र डाड, माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र कोठारी,वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णगोपाल सोलंकी, लोकतंत्र बचाओ मंच के प्रभात रांका,मेवाड़ की शान गाडोलिया लोहार समाज के कल्याण ओर नगना राम ने माल्यार्पण करके स्वागत किया,कालबेलिया समाज के मंगाना राम कालबेलिया, रेगर समाज के बालचन्द , नानूराम रैगर, बैरवा समाज के ओम बैरवा, बलाई समाज सुरेश चंद्र बलाई ने, खटीक समाज की और से सोहन लाल खटीक, भंवर लाल खोईवाल ने, आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष डॉक्टर डि. एल. कास्ट, ने भी स्वागत अभिनंदन किया,इस अवसर पर सांगानेर के विभिन्न समाज के ओर से स्वागत अभिनंदन किया, इनमें टेलर (दर्जी) समाज के गोपाल कीचड़ा ,सुरेंद्र तोलंबिया दीपक नेहरिया, बंशीधर जी जाजपुरा ने,जैन समाज के महेंद्र पोखरना ने, वैष्णव बैरागी समाज के हनुमान वैष्णव,रवि वैष्णव ,विशाल ने,पाराशर समाज के भरत पाराशर, लकी पाराशर ने,बेरवा समाज के ओम बेरवा(पार्षदा पुत्र)ने,खटीक समाज की ओर से सोहन , नेमी चंद (पूर्व पार्षद) भंवर ,महेश ,राजेश ने,जाट समाज के छोटू जाट ने, माली समाज के श्याम , राजू , सुरेश ,जमना लाल ,किशन ,दिनेश ,दुर्गेश ने,मेघवंशी समाज के सुरेश ,उमेश ने, सुवालका समाज के लकी सुवालका ने, अग्रवाल समाज के सत्यनारायण बिंदल ने,रेगर समाज के चुन्नीलाल , नानू राम ,डालचंद ,साहू (तेली) समाज के गोपीलाल तेली ने, सरवन , चंद्र प्रकाश , कमलेश , गोपीलाल जगदीश , बंसी लाल ने,कीर समाज के शंकर , ईश्वर ,मदन ,गोस्वामी (पूरी) समाज के शंभू पूरी गोस्वामी ,एरवाल समाज के हंसराज ज़ एरावल
,स्वर्णकार समाज मनीष सोनी,सहित कई समाज के प्रमुखों ने भी अभिनंदन किया,
संत शिरोमणि रैदास महाराज की पावन जयंती पर समरसता भोज का आयोजन किया जिसमें सभी समाज के प्रमुखों ने संघ प्रचारक जी के संग भोज किया । मेवाड के मुकुटमणी गाडोलिया लौहार समाज की ओर से संघ प्रचारक धर्मनारायण शर्मा का माल्यापर्ण कर स्वागत करते कल्याण गाडोलिया ' नगनाराम गाडोलिया ।
Report- Jayanti Lal koshithal






