बॉक्सर जुबेर खान खरसनकी को मिला नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड 2024

लक्ष्मणगढ़ (अलवर)
पंजाब के अमृतसर में बॉक्सर जुबेर खान को नेशनल स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड 2024 से नवाजा गया है। यूथ एंड स्पोर्ट्स डवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अभिलाष कुमार ने बतलाया कि अमृतसर के विरसा विहार स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में रविवार को नेशनल स्पोर्ट अचीवमेंट अवार्ड से अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के गांव खरसनकी निवासी बॉक्सर जुबेर खान को नवाजा गया। बॉक्सर जुबेर खान खेलकुद व युवा मामलों में भारत सहित नेपाल, श्रीलंका, भूटान, चीन, ईरान आदि में देश का प्रतिनिधित्व कर राज्य व देश का नाम रोशन कर चुके हैं। वर्तमान में बॉक्सर जुबेर खान उदयपुर में कॉलेज प्रिंसिपल पद कार्यरत है।
- कमलेश जैन






