जिला कलक्टर ने महुवा उपखण्ड क्षेत्र में विभिन्न राजकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण

महुवा (अवधेश अवस्थी) दौसा जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को महुवा उपखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने दौरे के दौरान महुवा उपखंड अधिकारी कार्यालय, बालाहेड़ी में उप तहसील कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र हासिलपुर एवं पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं बालाहेड़ी उप तहसील के औचक निरीक्षण के दौरान प्रत्येक शाखा प्रभारियों से संबंधित शाखाओं में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाइल प्रक्रिया को शत प्रतिशत लागू करने के साथ ही आमजन के राजस्व संबंधित कार्यों को टाइमलाइन अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बालाहेड़ी उप तहसील में राजस्व से जुड़े सभी कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मंडावर पंचायत समिति के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के काम मंडावर में ही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने हासिलपुर बालाहेड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बालाहेड़ी में ही पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए, ताकि पात्र लाभार्थियों को आवास की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके।
जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने महुवा एवं मंडावर पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के परिसीमन प्रस्तावों तथा नए राजस्व गांवों के प्रस्ताव पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी मनीषा रेशम मीणा, तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणानायब तहसीलदार बालाहेड़ी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शीला मीणा सहित संबंधित जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।






