जुमातुल विदा की नमाज अदा करने उमड़े मोमिन

तखतगढ़ (बरकत खान) रहमतों ओर बरकतों वाले पाक माह रमजान के आखिरी जुमे पर मस्जिदो में नमाजियों की काफ़ी भीड़ रही।आखिरी जुमे पर रमजान को अलविदा कहते हुए हर मोमिन की आंखें नम हो गई। पिछले एक माह से रमजान पर लोग अल सुबह सेहरी करने के बाद दिनभर इबादत में जुटे रहते थे।
इस दौरान पांच समय की नमाज में लोगों की काफ़ी भीड़ रहती थी। तखतगढ के निकटवर्ती गांव कोसेलाव , चाणोद, नारवना, बांकली की मस्जिदों में मगरिब की अज़ान होते ही एक साथ रोजा इफ्तार होता है। जुमे की नमाज से पहले मौलाना मोहम्मद उवैस रजा ने अलविदा जुमे का ख़ुत्बा पढ़ा। इससे पहले रमजान की फजीलत बताया गई। नमाज के बाद देश में अमन और अच्छी बारिश की दुआएं की गई।






