महिला मण्डल द्वारा ईसर गणगौर की पूजा की

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना में गणगौर पर्व पर श्री दाधीच महिला मण्डल द्वारा एक कार्यक्रम श्री दाधीच भवन में आयोजित हुआ। इस दौरान सुहागिन महिलाओं और बालिकाओं ने ईसर गणगौर की पूजा की। घरों में पूजा के दौरान लोकगीत गाए जा रहे है। गणगौर पर्व के दौरान विधि विधान से ईसर गणगौर पूजा की लोक परम्परा निभाई गई। इस दौरान महिलाओं ने राधा कृष्ण की झांकी सजाई। ठाकुर जी को गुलाल से होली खेलाई। महिलाओं ने विशेष साड़ी पहनकर भक्ति में लीन होकर नृत्य भी किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस दौरान महिला मण्डल की अध्यक्ष सुमन व्यास, सचिव भगवती सेवक, कोषाध्यक्ष राधा व्यास, मंजू व्यास, दीपा व्यास, खेल मंत्री देखा दाधीच, इशू व्यास, मीडिया प्रभारी आस्था व्यास, रितु, सरला, सावित्री, पुष्पा, मंजू, हेमा, मैना, राखी, अर्चना, ज्योति, पूनम, प्रेम शारदा, सीता, मीनाक्षी, डिम्पल सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।






