म्यांमार भूकंप से मरने वालों को श्रद्धांजलि

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन के नेतृत्व में आज हाल ही में म्यांमार में हुई भीषण भूकंप से हजारों की संख्या में लोगों की अकाल मृत्यु हुई । उसके लिए एक श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम सेंट मैरिज कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में रखा गया ।
सर्वप्रथम कैंडल जलाकर ओम का उच्चारण किया गया, तत्पश्चात सभी धर्म की प्रार्थना की गई । अंत में 2 मिनट का मन रखकर मृत्याशितों के लिए प्रार्थना एवं जो बड़ी संख्या में मलबे में भी है तक दबे हुए हैं उन लोगों के स्वास्थ्य , सुख शांति व समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है । प्रार्थना करने वालों में फादर कॉस्मोस शेखावत , संस्था की सचिव सिस्टर अनुषा, सिस्टर केरल, ब्रह्माकुमारी आशा बहन, कीर्ति बहन, डॉ लाल थदानी , डॉ भरत छबलानी, रमेश भाई, हरदीप सिंह, मोहम्मद खान , मोहसिन खान, मंगल भाई , मुकेश जी, तेज प्रकाश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।






