नव वर्ष संवत्सर पर सफाई अभियान चलाया: योगियों, युवा व वरिष्ठ नागरिकों ने की गांधी पार्क की सफाई

सिरोही (रमेश सुथार) गांधी पार्क योग समिति, वरिष्ठ एवं युवा नागरिक विकास संस्थान, विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन ने नव वर्ष संवत्सर पर गांधी पार्क सिरोही से सफाई अभियान चलाया। वरिष्ठ समाजसेवी जय विक्रम हरण, योगाचार्य भीक सिंह भाटी ने बताया कि साफ सफाई हमारे राष्ट्रीय विकास में सबसे पहली आवश्यकता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा का निवास होता है।हम जिन स्थानों का नियमित उपयोग लेते है। उनकी साफ सफाई हमारी जिम्मेदारी है। सिरोही के पार्कों, सार्वजनिक स्थानों,विद्या के मंदिरों सहित हर सार्वजनिक स्थानों की नियमित साफ सफाई की सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन हमें भी यथाशक्ति साफ सफाई में अपना योगदान देना जरूरी है। सफाई कार्यक्रम से पूर्व विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख समाजसेवी शिक्षक गोपाल सिंह राव का सिरोही के गणमान्य नागरिकों ने बहुमान किया। गांधी पार्क में दर्जनों योगियों, वरिष्ठ व युवा गणमान्य नागरिकों, समर्पित मातृशक्ति ने दो घंटे सफाई की। गंदगी से अटे पड़े बाग को साफ करने के लिए श्रमदान किया। सफाई की जिम्मेदारी शासन प्रशासन के साथ हमारी भी है। देश के विकास,देश के सफाई,देश के नागरिकों को निरोगी रखना हमारी भी जिम्मेदारी है।आओ हम सब मिलकर अपनी देवनगरी के बाग बगीचे, बावड़ियों, सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों आदि को साफ- सुथरा रखने में अपना योगदान दे।कार्यक्रम में ज्योति आचार्य पंडित प्रदीप दवे, जय विक्रम हरण, भीक सिंह भाटी ,रामचंद्र,गोविंद सुथार, इनायत खान, शकूर मोहम्मद, मकसूद भाई ,शंकर लाल, मुन्नीलाल, भरत कुंडला, हिमांशु, रेखा माली ,सीता देवी, वंदना, सविता, गंगा कुंडला, देवी ,राकेश कुमार ,भंवरलाल, विनेश तोमर, कृष शर्मा, शिखा तोमर ,डॉक्टर राजेंद्र सिंह तोमर, राम प्रसाद, रुक्मण, नौरंग ,संतोष, शीतल, गौरी,राम प्रसाद देवन्दा सहित दर्जनों योगियों व समाज सेवियों ने साफ सफाई की।राव ने बताया कि हर माह सफाई अभियान चलाकर देव नगरी के बाग बगीचे, सार्वजनिक स्थान, मंदिरों, बावड़ियों को साफ सफाई करके शहर को स्वच्छ रखने में सहायक बनेंगे।






