आगजनी से लाखों का हुआ नुकसान, कस्बे के झील रोड की घटना

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपखंड मुख्यालय के झील रोड के पास स्थित खेल में रखी कड़वी जल कर हुई राख। पीड़ित किसान अजय शर्मा ने बताया कि मेरे खेत से होकर विधुत वितरण निगम की लाइन गुजर रही है।बार बार विधुत वितरण निगम के अधिकारियों से लाइन को हटाने के लिए कहा गया लेकिन अधिकारियों ने इस ओर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई। आज़ प्रातः करीब7.00- 8.00 बजे के लगभग विधुत वितरण निगम के लाइन में स्पार्किंग होने के कारण मेरे खेत में रखी करीब 8-10 वीधा की कड़वी जलकर राख हो गई। आप-पास रहने वाले लोगों ने मुझे सूचित किया कि आपके खाते में रखी कड़वी में आग लग गई है। मैं तुरंत खेत पर पहुंचा। मेरे पहुंचने से पहले ही कड़वी , बबलू के पेड़, ईंधन एवं खेत में काम आने वाला सामान जलकर राख हो गया।
करीब एक घंटे से बार- बार दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई। लेकिन गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। अगर दमकल की गाड़ी समय पर पहुंच गई होती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। और आग से होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता था।आग से खेत में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। विधुत वितरण निगम की सप्लाई कटने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया।पीड़ित किसान अजय शर्मा ने बताया कि मेरे खेत से होकर विधुत वितरण निगम की जो लाइन गुजर रही है वह समराया फीटर से आ रही है।जवकि इस लाइन से एक ही कनैक्शन किया हुआ है। अगर इस कनैक्शन को सिटी फीटर से जोड़ दिया जाए तो यह लाइन खत्म हो सकती है। पीड़ित किसान ने बताया कि आगजनी से को लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है।






