अलवर साइबर सेल के पुलिसकर्मियों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

अलवर ,राजस्थान
अलवर साइबर सेल के पुलिसकर्मियों पर एक लॉ स्टूडेंट के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और उसका मोबाइल छीनने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता का कहना है कि वह अपनी शिकायत लेकर कई बार पुलिस के पास गई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम और मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना रखे थे। इन अकाउंट्स को डिलीट करवाने और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए वह साइबर सेल पहुंची थी।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ भी की। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे धमकाने का प्रयास किया।
पीड़िता ने बताया कि जब स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो वह अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर गई। लेकिन वहां भी उसे एक घंटे तक बैठाए रखा गया और उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस घटना के बाद पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उसने मांग की है कि साइबर सेल के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।






