चिराना में गाजे बाजे के साथ निकली ईशर- गणगौर कि शाही सवारी

उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ गणगौर पर्व शाही तरीके से मनाया गया व गणगौरी चौक पर आस पास क्षेत्र के लिए मेला भरा।जिसमें खाने पीने की जायकेदार खाद्य सामग्री के साथ खिलौने की दुकानें भी सजी।पौराणिक रिति के अनुसार ईशर -गणगौर कि सवारी पुराने रावलों नाहर,सिंह सुरसिंह की कोटड़ी से निकल कर पहले चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची, जहां विधिवत पुजा अर्चना श्री राजपूत समाज के अध्यक्ष एम एस सिंह शेखावत द्वारा करके ईशर -गणगौर कि सवारी गाजे बाजे व घोडीयों के साथ गणगौरी चौक में पहुंचती है। जहां ग्राम की सर्व समाज कि महिलाओं के द्वारा ईशर-गणगौर कि पुजा अर्चना कि जाती है। इसके साथ ही नवविवाहिताओं के द्वारा सोलह दिन गणगौर पुजन के बाद अंतिम पुजन करके उन्हें विदाई देती है। थोड़ी देर ठहरने के बाद ईशर -गणगौर कि सवारी गणगौर चौक से रवाना होकर पांच पानों में क्षत्राणियों के पुजन हेतु पहुंचती है।इस दौरान प्रशासक राजेन्द्र सिंह शेखावत, दुर्गपाल सिंह,गोवर्धन सिंह,रामावतार अग्रवाल,पाबुदान सिंह,गजेन्द्र सिंह, नरपत सिंह,सूबेदार विरेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह राठौड़,भवानी सिंह,नथु सिंह,प्रभाती लाल सैनी,पुजारी गोवर्धन महाराज,डॉ राजेन्द्र कुमावत, प्राध्यापक महावीर प्रसाद सैनी, शिवराज सिंह,सुरेश सैन,गौरीशंकर सैनी आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






