राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव: नगर परिषद कार्यालय में जिलास्तरीय सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन
नगर परिषद सभापति, जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने की शिरकत, राजस्थानी कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

कोटपूतली-बहरोड़, (31 मार्च/भारत कुमार शर्मा) नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी एवं जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने रविवार को राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित जिलास्तरीय सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हर्षोल्लास से मनाया गया राजस्थान दिवस— चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को प्रदेशभर में राजस्थान दिवस उत्साह एवं उमंग से मनाया गया। सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें जनसमूह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन हुआ और प्रदेशवासियों ने अपने घरों पर दिए जलाकर राजस्थान दिवस हर्षोल्लास से मनाया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बार से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन राजस्थान दिवस मनाने की घोषणा की है। शर्मा ने कहा है कि संवत् 2006 (30 मार्च 1949) को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था।
जिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय राजस्थानी कलाकारों ने मंच पर गौरवशाली कला के रोचक रंगों को उकेरा। मीना सपेरा एंड पार्टी द्वारा चरी, कालबेलिया एवं घूमर नृत्य, प्रभूदयाल एंड पार्टी द्वारा पद दंगल गीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही, प्रसिद्ध भपंग वादक नूरद्दीन मेवाती द्वारा भपंग वादन की भी प्रस्तुतियां दी गई।
कवियों ने भीखेरे विभिन्न रसों के रंग - इस दौरान डॉ. रमाकांत सुमन ने हास्य रस, गुरुदयाल भारती ने वीर रस, डॉ. रामसिंह जिद्दी ने श्रृंगार रस की कविताओं से श्रोताओं का मन मोहा वहीं धुडाराम पदम एवं महेश जिज्ञासु ने भी अपनी विरली कविताओं के माध्यम से जनसभा को मनोरंजित किया. इस दौरान अतिथियों ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में भव्य आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी, डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, नगर परिषद एक्सईएन दीपक मीणा सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।






