समर्थक मूल्य केंद्र पर शुरू हुई गेहूं की खरीद, तखतगढ़ सिंचाई विभाग डाक बंगले गेहूं खरीद केंद्र की शुरुआत
तखतगढ़ कस्बे में नए गेहूं की आवक होने के साथ ही सिंचाई विभाग के डाक बंगले में भारतीय खाद्य निगम के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर खरीद शुरू हो गई है

तखतगढ़ (बरकत खान) पालिका क्षेत्र में नए गेहूं की आवक होने के साथ ही डाक बंगले में भारतीय खाद्य निगम के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर खरीद शुरू हो गई है एफसीआई के मंडल प्रबंधक राकेश कुमार, प्रबंधक वाणिज्य रोहिताश मीना नोडल अधिकारी सलविंदर अंत्री , प्रबंधक पाली, बनवारी लाल मीना, गुणवत्ता निरीक्षण दिलीप स्वामी, भुगतना प्रभारी संजय कुमावत, किसान संघर्ष अध्यक्ष जैनेन्द्र सिंह गलथनी , पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा नायब तहसीलदार दशरथ सिंह ,सहायक कृषि अधिकारी मंगलाराम, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजू गुर्जर कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार एवं किसानों की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे का पूजन किया ओर माला, प्रसाद चढ़ाकर गेहूं की खरीद शुरू की। आये हुए अतिथियों का तिलक व माला साफा पहनाकर स्वागत किया,
किसान के गेहूं की तुलाई शुरू की गई। पहले दिन किसान नैनुदेवी पत्नी जवानाराम चौधरी द्वारा 60.50 क्विंटल, चेलाराम पुत्र वीराराम द्वारा 21 क्विंटल खरीद का कार्य किया गया निरीक्षण ने बताया कि रोजाना खरीद केंद्र पर सरकार की तय दर 25.75 पर गेहूं की तीन घंटे में उनकी विक्रय राशि का भूगतान कर दिया जाएगा। तलाई से पूर्व कांटे का पूजन करवाकर कृषकों ओर सम्मानित अतिथियों का मुंह मीठा करवाकर, माला साफा ओर तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।इस मौके भारतीय किसान संघ के नरसाराम कुमावत, ओम प्रकाश व्यास, राजाराम चौधरी, भीम सिंह बलाना, नारायण सिंह राजपुरा, महेंद्र सिंह बलाना , संगम अध्यक्ष चेलाराम कुमावत, संगम अध्यक्ष लादू सिंह बालोत संगम अध्यक्ष इदर सिंह राठौड़, जवानाराम चौधरी, दिनेश कुमावत, विराराम चौधरी अन्य गण उपस्थित रहे






