पीएम कुसुम एवं पीएम सूर्यघर योजना के बारे में आमजन को करे जागरूक:ग्रीष्म ऋतु के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

कोटपूतली-बहरोड़, 1 अप्रैल (भारत कुमार शर्मा) - जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने मंगलवार को विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली और निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएँ और लक्ष्यानुरूप घरेलू उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर योजना से जोड़ने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि बिजली आमजनों से जुड़ी महत्वपूर्ण आवश्यकता है इसलिए संबंधित अधिकारी विद्युत से जुड़ी समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता को सभी अधिकारियों को पाबंद करने को कहा कि आमजन के शिकायत संबंधी फोन कॉल का तुरंत जवाब देवें एवं समयबद्ध समस्या का तत्परता से निवारण कर उन्हें राहत पहुंचाए. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
उन्होंने बिजली की चोरी रोकने हेतु निगरानी तेज करने एवं सख्त कार्यवाही करने को कहा. उन्होंने बिजली कटौती एवं शट डाउन उचित कारणों पर ही करने, लंबित विद्युत कनेक्शन परीवादों को निपटाने के निर्देश दिए. उन्होंने बजट 2024-25 एवं 2025-26 में विभाग से सम्बन्धित की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध करने को कहा. जिला कलेक्टर ने पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप स्थापित करने सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने एवं पीएम सूर्यघर योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा रूफ टॉप सोलर प्लांट के कार्य में लक्ष्यानुरूप गति लाने हेतु विशेष कार्ययोजना के साथ कार्य करने को कहा. उन्होंने योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग करने को कहा. इस दौरान विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।






