ग्रामीणों की मदद से 6 गौतस्कर पकडे, 5 गौवंश मुक्त कराए
नौगांव थाना क्षेत्र के पाटनभान में ग्रामीणों द्वारा गौवंश को तस्करों से छुड़ाया
अलवर (अनिल गुप्ता) नौगांव थाना क्षेत्र के पाटनभान में ग्रामीणों द्वारा गौवंश को तस्करों से छुड़ाया। ग्रामीणों ने बताया की पुलिस से सूचना मिली की गौतस्कर पिकअप में गायों को भरकर गांव की तरफ आ रहें है। सूचना पर गांव के एक व्यक्ति ने साहस का परिचय देते हुए पिकअप के सामने अपनी बोलेरो गाडी लगा दी।जिस पर गौतस्करों ने दो बार फायरिंग की और पत्थर फेंके। सामने गाडी आने से गौतस्करों की गाडी टकराकर खेत किनारे पलट गईं। तीन तस्करों को ग्रामीणों ने मौके पर ही दबोच लिया।
नौगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया की मुखबिर से सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली की गौतस्कर पिकअप गाडी में मुबारिकपुर की तरफ से आ रहें हैं। सूचना पर मय जाब्ता पिकअप का पीछा किया वापिस मुबारिकपुर की तरफ भागने लगे। पीछा करने पर गौतस्करों ने पुलिस कांच की बोतल फेकी और 312 बोर से फायर किए। ग्रामीणों की सहायता से पाटनभान में 6 गौतस्करों को पकड़ कर उनके कब्जे से 5 गौवंश मुक्त कराए। गौवंश को शिवानंद गौशाला भिजवाया गया।