नशे की प्रवृत्ति देश एवं मानव समाज के लिए घातक, चलाये जागरूकता अभियान-जिला कलक्टर

नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करना पहला ध्येय-पुलिस अधीक्षक

Apr 4, 2025 - 19:47
Apr 4, 2025 - 19:52
 0
नशे की प्रवृत्ति देश एवं मानव समाज के लिए घातक, चलाये जागरूकता अभियान-जिला कलक्टर

नार्काे कोऑर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय बैठक 

भरतपुर, (04 अप्रैल/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला नार्काे कोऑर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव व पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति देश एवं मानव समाज के लिये घातक है। उन्होंने जिले में तंबाकू नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं के पास 100 मीटर के दायरे में लगने वाली तंबाकू की दुकानों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस तक  एक्शन प्लान बनाकर तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान को आगे बढ़ाने वह कोटपा 2003 का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्व तंबाकू निषेध दिवस से पूर्व ही थोक विक्रेताओं सहित अन्य तंबाकू विक्रेता के पास लाइसेंसिंग होना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तंबाकू से बने उत्पादों की बिक्री के लिए वेंडर लाइसेंसिंग की व्यवस्था कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए। अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। 
उन्होंने इस नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में खेल सुविधाएं, मनोरंजनात्मक गतिविधियां, वाद-विवाद, पोस्टर, स्लोगन, चित्रकला, निबंध जैसी प्रतियोगिताओं द्वारा जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत जिले के शैक्षणिक संस्थानों में ब्रांड एंबेसडर बनाने के निर्देश दिए। साथ-साथ इस प्रकार के नशे की सामग्री के रैकेट चलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की जाए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि आरबीएम अस्पताल में मनोरोग चिकित्सक की पृथक से बैठक व्यवस्था हेतु कक्ष का प्रस्ताव शीघ्र भिजवायें। उन्होंने रैन बसेरा, नशा मुक्ति केंद्र, अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। नशा सामग्री सप्लाई को रोकने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाएं, साथ ही खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने वाले डिलीवरी बॉय पर भी निगरानी रखी जाए। 
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाना एवं एनडीपीएस के मामलों में कमी लाना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इस संबंध में खुफिया जानकारी पुलिस से साझा करें। पुलिस विभाग एनडीपीएस सामग्री के सीजर की कार्यवाही करने के साथ-साथ इस प्रकार के रैकेट चलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावे। उन्होंने एनसीबी और पुलिस के अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं बेहतर मॉॅनिटरिंग के निर्देश दिए। सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा आपसी तालमेल से की जाये। वहीं जो व्यक्ति नशे का आदी हो और नशे की प्रवृत्ति से छुटकारा पाना चाहते है उनके लिये विशेष रूप से नशा मुक्ति केन्द्र का संचालन भी किया जाए। उन्होंने ई-सिगरेट इलेक्ट्रॉनिक की बिक्री करने वालों के विरूद्ध ई-सिगरेट इलेक्ट्रॉनिक निषेध अधिनियम 2019 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में संचालित समस्त बीयर बार, शराब की दुकानों एवं भांग के ठेकों की सूची अविलम्ब उपलब्ध करायें, साथ ही इनका समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करें।
उन्होंने कहा कि सभी का लक्ष्य सिर्फ अफीम, भांग, गांजा, ड्रग्स आदि मादक पदार्थों का उपयोग करने वालों को पकड़ने का नहीं बल्कि इसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना हमारा पहला ध्येय होना चाहिए। उन्होंने पुलिस, शिक्षा, मेडिकल विभाग को संयुक्त रूप से नशा मुक्ति अभियान के लिए जागरूकता प्रचार सामग्री बनाने के निर्देश दिए। साथ ही अभियान के नशा से होने वाले हानियों एवं नशे से संबंधित कानूनी कार्यवाहीं जानकारी ऑडियो-वीडियो द्वारा आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थों की सप्लाई या बिक्री को रोकने हेतु चाय की थड़ी, ठेली, चौपाटी, पान की दुकान, डेयरी बूथों पर भी निगरानी रखी जाए। मादक पदार्थ मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। 
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सूचना मिलने पर मुख्य रूप से 5 प्रकरण सामने आए जिनमें गहनोली मोड पर 600 किलो अवैध गांजा बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया, साथ ही दूसरे प्रकरण में एनसीपी के सहयोग से 315 किलो गांजा बरामद कर कार्यवाही की है। मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये सूचनातंत्र को मजबूत किया जा रहा है। 
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि युवाओं में प्रीगैबलिन और कूल लिप के विकल्प जैसी दवाओं का भी सेवन किया जा रहा है। इसको रोकने के लिए पुलिस द्वारा मुकदमा दायर कर कार्यवाही की जाये।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राहुल सैनी, सीओ सिटी पंकज यादव, मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तरूण, एनसीबी के अधिकारी कपिल शर्मा, एनटीसीपी के अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा, एसीएफ सुरेश चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................