ग्राम पंचायत तरवाला के रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रात्रि चौपाल में नहीं आने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस, सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को रात्रि चौपाल में आने के निर्देश

जिला कलेक्टर ने स्थानीय भाषा में विभिन्न उदाहरण के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में किया जागरूक
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत तरवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी गई तथा समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। रात्रि चौपाल के दौरान कुल 22 परिवाद दर्ज किए गए।
इस दौरान पट्टे, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, पावर हाउस के निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत, दिव्यांग स्कूटी हेतु आवेदन, किसान सम्मन निधि, विवादित भूमि, सेग्रीगेशन, आधार कार्ड में नाम बदलवाने, रास्ते पर अवैध अतिक्रमण हटाने बाबत, सड़क बनवाने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, पानी, बिजली के संबंध में सहित कुल 22 प्रकरण रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रकरणों के समाधान हेतु मौके पर अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किए। ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराने पर जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए साथ ही तत्काल तौर पर टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराये जाने पर अवैध कनेक्शन जिनके माध्यम से सिंचाई की जा रही है उनको काटने के निर्देश भी दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान परिवादियों की शिकायतों से अवगत हुआ कि पटवारी के सेग्रीगेशन कार्य सहित अन्य कार्य काफी समय से पेंडिंग है जिस पर जिला कलेक्टर ने पटवारी को सभी सेग्रीगेशन परिवादो का निस्तारण करने के लिए कहा अन्यथा नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान रात्रि चौपाल में बिजली, पानी, शिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के रात्रि चौपाल में अनुपस्थित होने पर जिला कलेक्टर ने कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही सभी अधिकारियों को हिदायत दी की रात्रि चौपाल के दौरान स्वयं खुद जिला स्तरीय अधिकारी रात्रि चौपाल में उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने ग्राम वासियों को गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में रखने एंव जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को पानी की विकराल समस्या से बचने के लिए वर्तमान में सभी ग्रामीणों से घर-घर जल संरक्षण करने साथ ही बरसात के पानी को संरक्षित करने की अपील की। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रही पीएम सूर्य घर योजना तथा जल शक्ति अभियान के बारे में ग्रामीणों को बात कर जागरूक किया तथा खेतों में डीएपी की जगह यूरिया और एसएसपी के मिश्रण का उपयोग करने के फायदे गिनाये।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्ध जन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सशक्त खैरथल तिजारा, लाडो योजना, वर्मी कंपोस्ट, मिट्टी जांच, किसान उपकरण अनुदान योजना, जल जीवन मिशन, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम विश्वकर्म योजना किया के बारे में विस्तार से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं जैसे तारबंदी योजना, फार्म पॉन्ड योजना, प्याज भंडारण सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपालजाट, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, डिप्टी एसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र कुमार, तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया, सरपंच व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।






