संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक मे बोले सहकारिता मंत्री - खरीद केंद्रों पर सुव्यवस्थित की जाए सभी व्यवस्थाएं

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को स्थानीय निजी होटल आयोजित की गई, जिसमें भरतपुर संभाग के अन्तर्गत भरतपुर, धौलपुर, डीग, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर एवं खैरथल-तिजारा जिलों के समस्त अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
सहकारिता मंत्री ने विभागीय योजनाओं- समर्थन मूल्य खरीद, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, अल्पकालीन फसली ऋण वितरण एवं वसूली, अधिनियम अन्तर्गत विविध धाराओं के अन्तर्गत लम्बित एवं निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लम्बित प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में सम्पादित करने तथा निस्तारित प्रकरणों को गुणावगुण के आधार पर परीक्षण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने समर्थन मूल्य खरीद का व्यापक प्रचार-प्रसार कर निर्धारित मानकों के अनुरूप कृषि उपज तुलाई एवं खरीद के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि समस्त खरीद केन्द्रों पर कृषकों हेतु छाया, पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। जिला एवं संभाग स्तर पर पर्यवेक्षण प्रकोष्ठ का गठन कर पूर्णत पारदर्शिता के साथ समर्थन मूल्य खरीद प्रक्रिया पूरी की जाए।
केन्द्रीय सहकारी बैंकों की समीक्षा के दौरान सहकारिता मंत्री द्वारा प्रबंध निदेशकों को अल्पकालीन फसली ऋण के अतिरिक्त अकृषि ऋण पर भी फोकस करने, बैंक की नई शाखा खोलने तथा बैंक में अमानत वृद्धि के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के लिए एकमुश्त समझौता योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने, होलसेल उपभोक्ता भण्डारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को सुपर मार्केट खोलने, अन्य क्षेत्रों में नवाचारों के द्वारा व्यवसाय में वृद्धि करने के निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के दौरान सहकारिता का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सहकारी आन्दोलन को मजबूत बनाने, समस्त पैक्स/लैम्पस के व्यवस्थापकों को राष्ट्रीय सहकारी समितियों, एन.सी. ई.एल/एन.सी.ओ.एल./बी.बी.एस.एस.एल. की सदस्यता लेने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों जैसे-गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, अन्न भण्डारण योजना, पेट्रोल व एलपीजी वितरण, जन औषधि केन्द्र, पीएम किसान समृद्धि केन्द्र एवं कस्टम हायरिंग केन्द्र जैसी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए। उन्होंने पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना की सफल क्रियान्विति हेतु समितियो की समयबद्ध ऑडिट कराने के निर्देश दिये। अतिरिक्त रजिस्ट्रार शिवदयाल मीना एवं क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी सुरेश कुमार मीना द्वारा दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करने एवं निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु आश्वस्त किया गया एवं समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।






