संविधान रचिता बाबा साहब व ज्यौतिराव फूले की जयंती मनाई जाएगी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) गुढ़ागौड़जी टोडी स्थिति स्व.श्री बन्नारामजी मीना आदिवासी मीना छात्रावास ग्राम टोडी में दिनाँक 06अप्रेल रविवार को मीटिंग जिसमें 11 व 14 अप्रैल को दो महापुरुषों की जयंती के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा l जानकारी के अनुसार प्रात:11बजे हर वर्ष की भांति हमारे दो महापुरूषों का जयंती दिवस सभा समारोह दिनांँक 11 व 14 अप्रेल 2025 को आ रहा है।
जिसकी जानकारी देते ख्यालीराम पुर्व सरपंच टोडी बताया कि हमें परम् पुज्य डा.बी.आर.अम्बेडकर एवं ज्यौतिराव फूले के जयंती दिवस पर प्रभात-फेरी सहित भव्य-सभा समारोह का आयोजन की तैयारी एक साथ मिल बैठकर करनी चाहिऐ।
हम इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर समय से पहले,तैयारी बैठक में आपसी विचार-विमर्श कर लें तो अच्छा ही रहेगा।और आने वाले जयंती दिवस की अनुशासित सहित पूर्ण व्यवस्था की तैयारी भी बहुत अच्छी हो जायेगी।जिससे संम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी गुढागौड़जी के प्रत्येक ग्राम-कस्बे स्तर पर,मनायें जाने वाले जयंती दिवस सभा में, हम अधिक से अधिक संख्या में आकर पूर्ण व्यवस्था के का परिचय देने में सफल हो सकते हैं।






