झड़ाया बालाजी धाम आश्रम पर कल होगी श्री राम दरबार की स्थापना: विद्वान पंडितों ने विधि विधान से करवाई राम दरबार की मूर्तियों की पूजा अर्चना

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बालाजी धाम आश्रम पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के दौरान राम दरबार की मूर्तियों की विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई l तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन झडाया बालाजी धाम आश्रम के महंत सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को शिव मंदिर खातियों की ढाणी से बालाजी मंदिर झडाया धाम तक महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा के दौरान महिलाएं डीजे की धुन पर नाचती गाती हुई झडाया बालाजी धाम आश्रम पहुंची l
मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव , आशीष जांगिड़ , मेला कमेटी व्यवस्थापक व प्रभारी विकास जांगिड़ के अनुसार कल रविवार को रामनवमी के अवसर पर झड़ाया बालाजी धाम आश्रम पर विद्वान पंडितो द्वारा राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना करवाई जाएगी l मेला कमेटी व्यवस्थापक विकास जांगिड़ के अनुसार आज रामनवमी के अवसर पर वेदमंत्रोच्चारण द्वारा सुबह राम व सीता की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी और सीता व राम की महा आरती की जाएगी तत्पश्चात प्रसाद वित्तरित किया जाएगा lइस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया, आशीष जांगिड़ ,मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव, महेंद्र तेतरवाल, भगवान सहाय पीटीआई, सहित कई लोग मौजूद रहे l






