खातेदारी व अलॉटमेंट जमीन पर अवैध खनन, दबंगों ने निकाला क्वार्ट्ज पत्थर

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) उपखंड कार्यालय से महज दस किलोमीटर दूर देवपुरा छाबड़िया क्षेत्र में खातेदारी व अलॉटमेंट जमीन से अवैध रूप से क्वार्ट्ज पत्थर निकालने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम निवासी हेमराज बलाई की शिकायत पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
हेमराज बलाई ने सीआई राजकुमार नायक को लिखित में दी रिपोर्ट में बताया कि कुछ दबंग व्यक्ति धारदार हथियारों और बंदूकों से लैस होकर जबरन उनकी जमीन पर पहुंचे और जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से क्वार्ट्ज पत्थर निकालने लगे। रिपोर्ट में भागुता, महेंद्र, खेमराज सहित कुछ महिलाओं के नाम भी शामिल हैं।
ग्रामवासी की सूचना पर पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आरोपी जेसीबी मशीन व अन्य वाहनों के साथ फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।






