वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी संत आश्रम पर भगवा वाहन रैली 11 को, हनुमान जन्मोत्सव पर होगा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) रामपुर के पास स्थित वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी संत आश्रम पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 11व 12 अप्रैल को होगा l पीठाधीश्वर सिद्ध पीठ श्री वेंकटेश बालाजी लोहार्गल व वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी रामपुर के स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर त्रिमूर्ति मंदिर रामपुर से श्री वीर दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर संत आश्रम तक भगवा वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा l हनुमान जन्मोत्सव पर 11 अप्रैल को प्रातः 8:15 बजे श्री रामलला व श्री हनुमंत आराधना प्रातः 9:15 बजे अखंड संगीतमय श्री रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा l भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे lहनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल को ही प्रातः 8:15 बजे श्री बालाजी महाराज महाभिषेक प्रातः 9:15 बजे रामायण पाठ एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम आयोजित होगा प्रातः 10:15 बजे हनुमंत महायज्ञ एवं महा आरती का आयोजन किया जाएगा l






