नेशनल हाईवे 248 ए को नारायणपुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने की मांग, पोस्टकार्ड अभियान सम्पन्न, अब अन्य गतिविधियां शुरू

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखण्ड क्षेत्र के नेशनल हाईवे 248 ए को नारायणपुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए रामलीला मैदान में चल रहे पोस्टकार्ड अभियान ने अपना लक्ष्य हासिल करने के बाद समिति सदस्यों ने इसे संपन्न करने का फैसला लिया है। समिति के सदस्य मोनू शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा 2000 पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें नारायणपुर नगरपालिका मण्डल सहित 21 ग्राम पंचायत के सरपंचो ने समर्थन पत्र दिया गया। आमजन बढ़ चढ़कर पोस्टकार्ड अभियान में भाग लेकर पोस्टकार्ड लिखे, जो लक्ष्य पूरा करके अभी तक 2557 पोस्टकार्ड भेजकर जन जागरूकता अभियान का समापन किया गया। पोस्टकार्ड अभियान ने अपार सफलता अर्जित की है जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया है उन सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और जब तक क्षेत्र की मांग पूरी नहीं होगी तब तक अन्य माध्यमों से सरकार तक अपनी मांग पहुंचाते रहेंगे और सब लोगों से रायसुमारी कर मांग को तेज किया जाएगा। मांग में स्पष्ट किया गया कि घाटा, नारायणपुर, मुण्डावरा की 18.1 किलोमीटर सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा देकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। वहीं जागरूक युवाओं द्वारा अलग-अलग गांव व ग्राम पंचायतों में जाकर समर्थन जुटा रहे हैं और लोगों को नेशनल हाईवे नारायणपुर मुख्यालय से निकलवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस मौके पर मोनू शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, मुरारी लाल मीणा, अशोक सोनी, बली यादव, महेश श्रीवास्तव, मदन यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।






