ग्राम गढ़ी मामोड़ में 8 अप्रैल को आयोजित होगा तिराए वाले हनुमानजी महाराज का मेला

Apr 5, 2025 - 19:37
 0
ग्राम गढ़ी मामोड़ में 8 अप्रैल को आयोजित होगा तिराए वाले हनुमानजी महाराज का मेला

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी (मामोड़) स्थित तिराया वाले हनुमानजी महाराज का वार्षिक मेला 8 अप्रैल को बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। मेला कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले के मुख्य आकर्षणों में दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली कुश्ती दंगल रहेगी, जिसमें दूर-दराज से आए प्रसिद्ध पहलवानों के बीच मुकाबले होंगे। खासतौर पर कामड़े की कुश्ती 21 हजार रुपये की होगी, जिससे दंगल में खासा उत्साह देखने को मिलेगा। रात्रि 10 बजे से कृष्ण लोक कला मंडल हाथरस के कलाकारों द्वारा नौटंकी प्रस्तुत की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार प्रकाश सिंह सिसोदिया, लेखराज, रामप्रसाद राजस्थानी, भीमसिंह, चाँदतारा और कृष्णा कुमारी एंड पार्टी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।  आयोजकों ने श्रद्धालुओं और मेले में आने वाले लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लेने की अपील की है। इसके साथ ही बड़े बुजुर्ग और आमजन से अपील की ।प्रेम प्यार सुखचैन समझौता और सौहार्द्र का परिचय दें और इस धार्मिक आयोजन में भाग ले। यह हमारे पूर्वजों द्वारा 100 साल पूर्व से भरवाया जा रहा है जन-जन की आस्था का प्रतीक सभी से विनम्र अपील है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर के मर्यादित आचरण करें और मेले में पधारकर शोभा बढ़ाएं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................