गोविंदगढ़ मे उपखंड स्तरीय जनसुनवाई: मनरेगा में काम , पानी, बिजली सहित कई मुद्दों पर हुई बहस , पानी की समस्या पर महिलाओं ने जोड़े हाथ

Jun 13, 2024 - 18:04
Jun 13, 2024 - 19:26
 0
गोविंदगढ़ मे उपखंड स्तरीय जनसुनवाई: मनरेगा में काम , पानी, बिजली सहित कई मुद्दों पर हुई बहस , पानी की समस्या पर महिलाओं ने जोड़े हाथ

गोविन्दगढ़,अलवर

गोविन्दगढ़  पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को उपखण्ड प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तरीय मासिक जनसुनवाई बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्र से मनरेगा से जुड़ी समस्या सामने आई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से अतिक्रमण, बिजली, पानी जैसी कई समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कुल 18  शिकायतें दी । ऐसे में तहसीलदार रमेश खटाना ने अतिक्रमण,बिजली और पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए हैं। 
गोविन्दगढ़ पंचायत समिति सभागार में हर महीने के दूसरे गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय मासिक जनसुनवाई बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के लिए सभी विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों के साथ खुद उपखंड अधिकारी बैठक में मौजूद रहते हैं। इसी के तहत गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में 11 बजे से मासिक जनसुनवाई बैठक का आयोजन किया गया जो 2 बजे तक आयोजित चली। बैठक में तहसीलदार रमेश खटाना के सामने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत   विभिन्न ग्राम पंचायतों के  मामले सामने आए जिनमें मनरेगा के तहत विगत कई वर्षों से काम नही दिए जाने की शिकायत की गई। वहीं अन्य ग्रामीण क्षेत्र से अतिक्रमण, पानी एवं बिजली को लेकर शिकायत की गई। 

बृजेश कुमारी सैमली दिलावर ग्राम पंचायत तालड़ा ने बताया कि हमें मनरेगा का काम नहीं मिल पा रहा है हम तीन बार शिकायतें दे चुके हैं और 4 साल बीत जाने के बाद भी  ग्राम विकास अधिकारी सरपंच हमें काम नहीं दे रहे हैं
अनीता, सुनीता ग्राम पंचायत खरसनकी ने बताया कि सचिव व सरपंच को कई बार लिखित में मौखिक रूप से मनरेगा के काम के लिए शिकायत दे चुके हैं लेकिन अपने मिलने वाले सदस्य को मनरेगा का काम दिया जा रहा है और हमें फॉर्म नंबर 6 की रसीद भी नहीं दी जाती है

बबली बाई खेड़ा महमूद ने बताया कि गांव में पानी नहीं है पानी ₹700 महीने में मौल खरीदना पड़ रहा है गांव में पानी की टंकी है गांव में पानी का बर भी है लेकिन सरपंच भी कोई जवाब नहीं देता है जनता जल योजना का भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है

बन्तो बाई गांव बरवाड़ा ग्राम पंचायत तिलवाड़ ने बताया कि गांव में पंचायत के द्वारा सार्वजनिक शौचालय जिस दिन से बना है उसी दिन से ताला लगा हुआ है प्रशासन उसे खुलवाए और हमारे गुरुद्वारे के सामने गंदा पानी भरा हुआ है उसमें से निकालकर हमें जाना पड़ता है किसी की मृत्यु हो जाने पर भी इसी पानी में से निकलकर जाना पड़ता है साथ ही हमें जनता जल योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है जिससे सभी ग्रामवासी परेशान हैं   मासिक जनसुनवाई बैठक में तहसीलदार रनेश खटाना, विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीना, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह , सहायक विकास अधिकारी लेखराज सैनी जलदाय विभाग,बिजली विभाग, नगर पालिका , PWD विभाग, अंकित सपड़ा,   के साथ पंचायत समिति प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................