14 वर्षीय मासूम बच्चे को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचला, बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ा

बिजली विभाग के ठेकेदार को विद्युत पोलों को हटाने के लिए कई बार अवगत कराया साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को भी लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से मासूम बच्चा हुआ हादसा का शिकार

May 11, 2022 - 22:54
 0
14 वर्षीय मासूम बच्चे को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचला, बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ा

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ कस्बे के सागर मैरिज होम के सामने बिजली के पोल को लेने के लिए तेज गति में आ रहे हैं ट्रैक्टर ने 14 वर्षीय बालक को ट्रैक्टर के पहिए के नीचे कुचल दिया। बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के विद्युत पोल सागर मैरिज होम के सामने खाली खेत में पटक रखें । विद्युत पोलो को लेने के लिए ट्रैक्टर दिनभर भागे डोलते हैं । ट्रैक्टर चालक  ट्रैक्टरों को इतनी तेज गति से चलाते हैं । उनको किसी की जान की कोई परवाह नहीं । आबादी क्षेत्र में बिजली के पोलो को घरों के बाहर पटकना यह भी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली । पोलो लाने व ले जाने के लिए दिन भर ट्रैक्टर दौड़ते हैं। सागर मैरिज होम के पास रहने वाले लोग इस समस्या के बारे में बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन की सिर से जु तक नहीं हिलती ।
घटना इस प्रकार है मृतक रोहित पुत्र सुभाष जाति औड राजपूत रामगढ़ बाजार से सामान लेने के लिए पैदल आ रहा था तो सामने से तेज गति व लापरवाही से चलाते चालक ने बच्चे के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया । ट्रैक्टर के पहिए के नीचे कुचलने से बच्चे की मौत हो गई । घटना की सूचना पुलिस थाने को दी गई सूचना पर बंसीलाल एएसआई घटनास्थल पर पहुंचे । मृतक बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया गया । पुलिस ने सीएचसी पर डॉक्टरों को तहरीर देकर बालक का पोस्टमार्टम कराया । बंसीलाल एएसआई ने बताया कि टेलीफोन जरिए सूचना मिली थी सागर मैरिज होम के सामने ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया है सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर देखा की 14 वर्षीय बच्चा मृतक अवस्था में पड़ा है पास ही विद्युत पोलों को उठाने वाला ट्रैक्टर खड़ा हुआ था l मृतक बच्चे को सीएचसी रामगढ़ लेकर आए पंचनामा बनाकर डॉक्टरों को तहरीर देकर मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से चलाते हुए बच्चे की मौत होना की रिपोर्ट पेश की है  रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी बाकी अनुसंधान जारी है शव को परिजनों को सौंप दिया गया है

बंसीलाल (एएसआई पुलिस थाना रामगढ़) ने बताया की टेलीफोन जरिए सूचना मिली थी सागर मैरिज होम के सामने ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया है सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर देखा की 14 वर्षीय बच्चा मृतक अवस्था में पड़ा है पास ही विद्युत पोलों को उठाने वाला ट्रैक्टर खड़ा हुआ था l मृतक बच्चे को सीएचसी रामगढ़ लेकर आए पंचनामा बनाकर डॉक्टरों को तहरीर देकर मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया l परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से चलाते हुए बच्चे की मौत होना की रिपोर्ट पेश की हैl  रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी बाकी अनुसंधान जारी है शव को परिजनों को सौंप दिया गया है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है