गली- मोहल्लो मुख्य बाजार में लगे गंदगी के ढेर प्रशासन से लेकर नगर पालिका अधिकारी नहीं निकाल पा रहे कोई तोड
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन )कस्बे में पिछले दस दिनो से गली-मोहल्लों, मुख्य बाजार में गंदगी के ढेर लग गए है। लेकिन प्रशासन से लेकर नगर पालिका के अधिकारी इसका हल नहीं निकाल पाए है। नगर पालिका में 100 से अधिक ठेके पर सफाई कर्मी तैनात है। लेकिन इनके के द्वारा भी हड़ताल की हुई है ।ये भी हड़ताल पर हैं। कस्बे के जागरूक नागरिक जितेंद्र शर्मा गंगा लहरी प्रजापत सतीश बसवाल प्रकाश प्रजापत आदि का कहना है कि जब ठेके के कार्मिक सफाई नहीं कर रहे तो फिर क्या इन्हें भुगतान होगा क्या?
सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की मांग को लेकर ठेका सफाई कर्मी हड़ताल पर बने हुए है। यह हड़ताल 25 जुलाई से जारी है। अभी तक कोई इसका हल नहीं निकल पाया है। जिससे कस्बे के लोग गंदगी में रहने को मजबूर है। बाजार में गंदगी के पहाड़ लग जाने से निकलना भी दुर्लभ हो गया है ।
ठेकदार का क्या कटेगा भुगतान ? क्या नगर पालिका में लगे हुए सफाई कर्मियों का भी कटेगा वेतन,
- अब इनका वेतन नगर पालिका प्रशासन काटेगा, या फिर पूरा भुगतान करेगा, इस पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
- जबकि राज्य सरकार द्वारा आदेश दिया गया कि सफाई कर्मचारियों कि हड़ताल के बावजूद भी नगर पालिका, नगर निगम प्रशासन सफाई ठेकेदारों के जरिये अपने-अपने शहर व क्षेत्र को साफ सुथरा बनाएं जिससे महामारी बीमारियां डेंगू आदि नहीं फैले।
- लेकिन सरकार के आदेशों के बाद भी लक्ष्मणगढ़ कस्बे में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। सरकार के आदेश कि पालना प्रशासन अभी तक नहीं करा पा रहा है ।