अलवर जिले में बनाया जाएगा 50 किमी लंबा फोरलेन हाईवे, कई जिलों का सफर होगा आसान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) राजस्थान में यातायात कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं। राज्य की आर्थिक उन्नति में अच्छी सड़कों का होना अति जरूरी होता है। अलवर में अब 50 किलोमीटर फोरलेन हाईवे का निर्माण करवाया जाएगा।
राजस्थान में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के कई प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। आने वाली समय में राजस्थान में एक्सप्रेसवे और चकाचक हाईवे नजर आने वाले है। जिले में नए नेशनल हाईवे बनाने की मंजूरी जल्द ही मिल सकती है। अलवर में नया राष्ट्रीय राजमार्ग 50 किलोमीटर फोरलेन हाईवे का निर्माण करवाया जाएगा। जिले के पिनान क्षेत्र में एक नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनने की अनुमति जल्दी मिल सकती है। राष्ट्रीय राजमार्ग 21 महुआ से राजगढ़ तक लगभग 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनाया जाएगा। उसकी अलाइनमेंट अनुमोदन के बाद कार्य चल सकता है, और दिसंबर तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
2017 को अधिसूचना जारी - प्राप्त सूत्रों के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दिसंबर 2017 को अधिसूचना जारी की थी, लेकिन डीपीआर की कमी के कारण काम अटक गया था। तीन प्रस्तावित डिटेल प्रोजेक्टर रिपोर्ट (डीपीआर) दिल्ली सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजी गई हैं। जहां से अलाइनमेंट एप्रुवल स्वीकृत होने के बाद डीपीआर व एस्टीमेट स्टेज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वित्तीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। फोरलेन बनने से अलवर से करौली, कैला देवी और राजगढ़ से भरतपुर वाया लक्ष्मणगढ़ मथुरा जाना सुगम एवंआसान होगा। 50 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाईवे पर गढ़ीसवाईराम और मंडावर में रेलवे ओवरब्रिज बनने की भी संभावना है।
दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे से संपर्क बढ़ेगा - राज्य सरकार ने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के कई प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है।आने वाले समय में अलवर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे और चकाचक हाईवे नजर आने वाले है। इस रोड के निर्माण होने पर दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर भी संपर्क बढ़ेगा। महुआ से पिनान तक नए नेशनल हाईवे बनाने की मंजूरी जल्द ही मिल सकती है।