भीलवाड़ा की वुशु टीम का स्वागत सम्मान कर दी विदाई
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) श्रीगंगानगर शहर में 18 सब जूनियर स्टेट वुशु प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें भीलवाड़ा की वूसु टीम श्री गंगानगर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज रेलवे स्टेशन पहुंची ,जहां पर स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली, यूनेस्को के पूर्व जिला अध्यक्ष देवकिशन आचार्य व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं सभी खिलाड़ियों का दुपट्टा से सम्मान कर उन्हें विदाई दी, वही इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का नाम रोशन करने वह जीत हासिल करने की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी।
यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने वूसु खेल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वुशु एक पारंपरिक चीनी मार्शल आर्ट खेल हैं इस खेल को दो श्रेणियां में विभाजित किया गया। ताओलू और संसौ ।ताओलू पूर्व निर्धारित, एक्रोबेटिक आंदोलन से संबंधित है जहां प्रतियोगी काल्पनिक हमलावरों के खिलाफ उनकी तकनीकियों पर महारत हासिल की जाती है। दूसरी तरफ, संसो एक पूर्ण संपर्क खेल है, प्राचीन प्रथाओं और आधुनिक खेल सिद्धांतों का संयोजन है, जो की कुश्ती या किक- मुक्केबाजी जैसा दिखता है।
जिला वुशू संघ के सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि श्रीगंगानगर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रा वर्ग में द्वारिका बिश्नोई,प्रज्ञा सोनी, सिल्की विश्नोई ,भूमिका वैष्णव ,अंशुल विश्नोई व छात्र वर्ग में गौरव बिश्नोई, विष्णु विश्नोई ,आर्यन पुरबिया ,निशु खींची, कुलदीप बेरवा, विशाल योगी ,हर्ष गुर्जर विकास खींची सहित कई खिलाड़ी भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के साथ ही कोच सूर्यभान सिंह, अंकित योगी ,रिया सोनी ,और टीम मैनेजर विकास वैष्णवी भी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे आज रेलवे स्टेशन पर सभी खिलाड़ियों का सम्मान कर उन्हें विदाई देने के साथ ही देवकिशन आचार्य के सहयोग से सभी खिलाड़ियों के लिए केलो व सेव फलों के अल्पाहार भी साथ में दिए गए